विकलांग (अशक्‍त) या विशिष्‍ट आवश्‍यकताओं वाले लोग

 

श्रवण क्षीणता (सुनने की शक्ति कमजोर होना/बहरापन)

दृष्टि क्षीणता (निगाह कमजोर होना/अंधता)

शारीरिक विकलांगता या चलने-फिरने संबंधी क्षीणता

अस्‍थमा (दमा) और सांस की समस्‍याएं

विशिष्‍ट भोजन आवश्‍यकताएं

 

यदि आप, या आपके घर या समुदाय के किसी सदस्‍य में कोई विकलांगता या कोई विशिष्‍ट आवश्‍यकता है, जो किसी आपदा के समय सामना करने की क्षमता को प्रभावित कर सकती हो, तो आवश्‍यक मदद पाने की व्‍यवस्‍था अभी करें

 

व्‍यक्तिगत सहायता सहयोग का नेटवर्क बनाएं

  • अपने आपको नागरिक प्रतिरक्षा चेतावनियों के बारे में सचेत करने या जरूरी होने पर स्‍थान छोड़कर बचाव हेतु निकलने में मदद के लिए कम से कम तीन लोगों का एक व्‍यक्तिगत सहायता नेटवर्क बनाएं। ये परिवार के सदस्‍य, देखभाल करने वाले, मित्र, पड़ोसी या सहकर्मी हो सकते हैं।
  • यह सुनिश्चित करें कि कोई आपदा आने से पहले आपने एक आपातकालीन योजना बनाई है और इस पर अपने सहयोगी नेटवर्क के साथ अभ्‍यास करें। विभिन्‍न आपदाओं और परिस्थितियों के लिए योजनाएं बनाएं जिनका सामना आपको करना पड़ सकता है।
  • सहयोगी नेटवर्क में अपनी आवश्‍यकताओं पर चर्चा करें और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक आवश्‍यक उपकरणों को ऑपरेट करना जानता है ।
  • यदि आप यात्रा में हैं या घर से दूर हैं तो अपनी सहयोगी टीम को सूचित करें।

 

इन बातों पर भी विचार करें:

  • आपके पास आपातकालीन बचाव वस्‍तुएं, जिनमें आपके लिए विशिष्‍ट चीज भी शामिल हो, तथा बचाव हेतु स्‍थान खाली करके निकलने की दशा में एक गेटअवे किट होना सुनिश्चित करें।
  • अपनी आवश्‍यक दवाओं की कम से कम सात दिनों की आपूर्ति रखें और जिन दवाओं को प्रशीतन (रेफ्रिजरेशन) की जरूरत हो, उनके लिए व्‍यवस्‍था करें।
  • आपकी विकलांगता या स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या की जानकारी देने वाला एक चिकित्‍सा संबंधी टैग या ब्रेसलेट पहनें।
  • यात्रा करते समय, किसी आपातस्थिति का सामना करने के लिए अपने होटल या मोटल प्रबंधक को आपकी आवश्‍यकताओं के बारे में बता दें।
  • यदि आप उपचार के लिए डायलिसिस मशीन या दूसरे किसी जीवन-रक्षक उपकरण पर निर्भर हैं तो जानें कि सहायता के लिए आपको कहां जाना होगा।


श्रवण क्षीणता (सुनने की शक्ति कमजोर होना/बहरापन)

रेडियो और टेलीविजन केन्‍द्र, किसी आपदा के पहले और इसके दौरान नागरिक प्रतिरक्षा जानकारी और सलाह प्रसारित करेंगे। चेतावनियों से आपको सचेत करने और जागरूक रखने के लिए अपने सहयोगी नेटवर्क से कहें। आपके समुदाय में स्‍थानीय चेतावनी प्रणाली की स्थिति जानने के लिए अपनी स्‍थानीय काउंसिल में आपातकालीन प्रबंधन स्‍टॉफ से सम्‍पर्क करें।

अपने को सचेत करने के लिए ऐसे किसी सिस्‍टम को स्‍थापित करने पर विचार करें जो आपकी जरूरतों के अनुरूप हो, जैसे कि जलती-बुझती लाईटों वाला एक अलार्म। इसकी बैटरियों को साल में एक बार बदल दें। आप किसी पड़ोसी को एक चाबी देने पर भी विचार कर सकते हैं ताकि वे आपको किसी चेतावनी के बारे में सचेत कर सकें। अपनी गेटअवे किट में एक राइटिंग पैड और पेंसिलें और एक टार्च रखें जिससे आप दूसरों से संवाद (लिखकर बात-चीत) कर सकें।


दृष्टि क्षीणता (निगाह कमजोर होना/अंधता)

जो लोग अंधे हैं या जिनकी निगाह आंशिक रूप से कमजोर है, यदि उनको बचाव हेतु स्‍थान खाली करके निकलना हो या किसी अपरिचित नागरिक प्रतिरक्षा केन्‍द्र पर जाना हो, तो उन्‍हें दूसरों की मदद लेनी पड़ सकती है। यदि आपके पास गाइड कुत्ता है, तो यह सुनिश्चित करें कि आपके पास आपके कुत्ते के लिए भोजन, दवाओं, टीकाकरण रिकार्ड, पहचान और पट्टे के साथ एक गेटअवे किट हो। घर में और कार्यस्‍थल पर अतिरिक्‍त केन रखें चाहे आप एक गाइड कुत्ते का उपयोग करते हों। इस बारे में सावधान रहें कि किसी आपातस्थिति में जानवर, भ्रमित या घबराकर इधर-उधर भाग सकते हैं। प्रशिक्षित सेवा पशुओं को आपातकालीन आश्रय स्‍थलों में उनके मालिकों के साथ ठहरने की अनुमति दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए अपने स्‍थानीय काउंसिल से सम्‍पर्क करें।


शारीरिक विकलांगता या चलने-फिरने संबंधी क्षीणता

यदि आप या कोई ऐसा व्‍यक्ति, जिसकी आप देखभाल करते हैं, में कोई शारीरिक विकलांगता या चलने-फिरने में कठिनाई हो, तो अपनी आपातकालीन गेटअवे किट में गतिशीलता सहायक चीजें भी शामिल करें। यदि आपको स्‍थान खाली करके किसी भिन्‍न क्षेत्र में जाना पड़े, तो वहां स्थितियों का सामना करने में इससे आपको मदद मिलेगी। धरती हिला देने वाले किसी भयानक भूकम्‍प जैसी स्थिति में आपके लिए कोई भी दूरी तय कर पाना कठिन या असंभव हो सकता है। यदि आप सुरक्षित रूप से किसी मेज के नीचे न घुस सकें, तो खिड़कियों और ऊंची वस्‍तुओं, जो आप पर गिर सकती हैं, से दूर अंदर की किसी दीवार के पास जाएं, और अपने सिर और गर्दन को अपने हाथों से जितनी अच्‍छी तरह ढंक सकें, ढंक लें। यदि आप व्‍हीलचेयर (पहिएदार कुर्सी) पर हैं तो इसके पहिए लॉक कर लें। बिस्‍तर पर हों तो चादरों और कम्बलों को खींचकर खुद को ढंकें और अपने सिर व गर्दन को बचाने के लिए तकिए की मदद लें।


अस्‍थमा (दमा) और सांस की समस्‍याएं

अस्‍थमा (दमा) या सांस संबंधी किसी विकार से ग्रस्‍त लोगों के लिए, धूल, ज्‍वालामुखी की राख, या किसी आपातस्थिति के तनाव के खतरे ज्‍यादा होते हैं। अपने घर में और आपकी आपातकालीन गेटअवे किट में डस्‍ट मॉस्‍क तथा कम से कम सात दिनों के लिए पर्याप्‍त दवाएं रखना सुनिश्चित करें।


विशिष्‍ट भोजन आवश्‍यकताएं

यदि आप या कोई ऐसे व्‍यक्ति, जिसकी आप देखभाल करते हैं, के लिए विशिष्‍ट भोजन आवश्‍यकताएं हों, तो यह सुनिश्चित करें कि खाने की इन वस्‍तुओं का पर्याप्‍त भंडार आपके घर में और गेटअवे किट में कम से कम सात दिनों तक के लिए हो। यदि बचाव की दशा में आपको स्‍थान छोड़कर निकलना पड़े, तो आपके लिए संभवत: जरूरी विशिष्‍ट भोजन वस्‍तुएं आपातकालीन आश्रयस्‍थलों में आपको नहीं मिल सकेंगी।