आपातकालीन बचाव वस्‍तुएं और गेटअवे (बचकर निकलने के लिए) किट

 

आपातकालीन बचाव वस्‍तुयें

गेटअवे (बचकर निकलने के लिए) किट

प्राथमिक चिकित्‍सा

 

अधिकांश आपदाओं में आपको आपके घर में ही रहना चाहिए। अपनी खुद की तथा अपने घरेलू सामानों की कम से कम तीन दिनों तक या इससे ज्‍यादा देखभाल करने की योजना बनाएं। अपनी आपातकालीन बचाव वस्‍तुओं के साथ-साथ जल्‍दबाजी में घर छोड़ने की स्थिति में साथ ले जाने योग्‍य एक गेटअवे किट को व्‍यवस्थित करें तथा ‍इनका अनुरक्षण करें । आपको अनिवार्य आपातकालीन वस्‍तुयें अपने कार्यस्‍थल और आपनी कार में भी रखनी चाहिए।

 

एक जांचसूची डाउनलोड करें (PDF, 606Kb)

आपातकालीन बचाव वस्‍तुयें

emergency survival items

  • अतिरिक्‍त बैटरियों के साथ टार्च या अपने आप चार्ज होने वाली टार्च
  • अतिरिक्‍त बैटरियों के साथ रेडियो
  • हवा और जलरोधी कपड़े, सन हैट, और बाहर पहने जाने वाले मजबूत जूते।
  • प्राथमिक चिकित्‍सा की किट और आवश्‍यक दवाएं
  • कम्‍बल या स्‍लीपिंग बैग
  • पालतू पशुओं का भोजन व सामान
  • टॉयलेट पेपर, और आपके आपातकालीन शौचालय के लिए बड़े कूड़ा बैग
  • फेस और डस्‍ट मॉस्‍क

सभी बैटरियों की जांच हर तीन महीने बाद करें। बैटरी से रोशनी सबसे सुरक्षित और आसान माध्यम है। मोमबत्तियों का उपयोग न करें क्‍योंकि वे भूकम्‍प के बाद के झटकों में या हवा के तेज झोंके में गिर सकती हैं। केरोसेन लैम्‍प का इस्‍तेमाल न करें, जिसके लिए ज्‍यादा हवादार स्‍थान की जरूरत होती है और ये घर के अंदर उपयोग हेतु डिजाइन नहीं किए गए होते।

 

कम से कम तीन दिनों के लिए भोजन और पानी

  • न खराब होने वाला खाद्य पदार्थ (डिब्‍बाबंद या शुष्‍क भोजन)
  • शिशुओं और छोटे बच्‍चों के लिए भोजन, फार्मूला और पेय
  • पीने के लिए पानी, कम से कम 3 लीटर प्रति व्‍यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से
  • कपड़े धोने और खाना पकाने के लिए पानी
  • खाना पकाने के लिए एक कुकिंग स्‍टोव या गैस की अंगीठी
  • एक केन ओपनर

भोजन और पानी को हर बारह महीनों बाद जांच करके बदल दें। किसी लम्‍बे समय की आपातस्थिति जैसे कि महामारी के लिए दो सप्‍ताह के लिए भोजन-पानी की रसद रखने पर विचार करें।

गेटअवे (बचकर निकलने के लिए) किट

getaway kit

कुछ आपातपरिस्थितियों में आपको तुरन्‍त जल्‍दी से निकलना पड़ सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को घर तथा कार्यस्‍‍थल में एक पैक गेटअवे किट रखनी चाहिए जो आसानी से सुलभ स्‍थान पर रखी हो । इसमें यह हो:

  • टार्च और रेडियो, अतिरिक्‍त बैटरियों के साथ
  • विशिष्‍ट आवश्‍यकता की चीजें, जैसे कि श्रवण यंत्र (हीयरिंग एड्स) और अतिरिक्‍त बैटरियां, चश्‍मे या चलने फिरने में सहायक उपकरण
  • आपातकालीन पानी और ले जाने में आसान भोजन रसद, जैसे कि इनर्जी बार और सूखे मेवे आदि, जो तब काम आएंगे यदि आपको किसी ऐसे कल्‍याण केन्‍द्र या स्‍थान पर पहुंचने में देर हो रही हो जहां आपको मदद मिल सकती हो। यदि आपकी आहार आवश्‍यकताएं कुछ विशेष हैं, तो अपने साथ अतिरिक्‍त रसद लेना सुनिश्चित करें।
  • प्राथमिक चिकित्‍सा की किट और जरूरी दवाइयां
  • शिशुओं या छोटे बच्‍चों के लिए अनिवार्य वस्‍तुएं, जैसे कि फार्मूला और भोजन, नैपी और कोई पसंदीदा खिलौना आदि
  • बदलने के लिए कपड़े (हवा/जलरोधी कपड़े और बाहर पहने जाने वाले मजबूत जूते)
  • प्रसाधन वस्‍तुएं - तौलिया, साबुन, टूथब्रश, स्‍वच्‍छता वस्‍तुएं, टॉयलेट पेपर
  • कम्‍बल या स्‍लीपिंग बैग
  • फेस और डस्‍ट मॉस्‍क
  • पालतू पशुओं का भोजन

अपने गेटअवे किट में महत्‍त्‍वपूर्ण दस्‍तावेज शामिल करें: पहचान प्रमाण (जन्‍म और विवाह के प्रमाणपत्र, वाहन चालक लाइसेंस और पासपोर्ट), वित्तीय दस्‍तावेज (उदाहरण: बीमा पॉलिसियां तथा मार्गेज जानकारी) और बहुमूल्‍य पारिवारिक चित्र।

FIRST AID

first aid kit2

यदि आपका कोई प्रियजन किसी आपदा में घायल हो जाता है, तो प्राथमिक चिकित्‍सा का आपका ज्ञान, अमूल्‍य साबित हो सकता है। अनेक संगठन, प्राथमिक चिकित्‍सा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम चलाते हैं। प्राथमिक चिकित्‍सा का एक कोर्स करें, इसके बाद नियमित रिफ्रेशन सत्रों में भाग लेते रहें। आप प्राथमिक चिकित्‍सा की रेडीमेड किट भी खरीद सकते हैं या अपनी खुद की भी बना सकते हैं। 

यहां क्लिक करें।प्राथमिक चिकित्‍सा किट के बारे में ज्‍यादा जानने के लिए