यदि अभी कोई आपदा आ जाए, तो क्या आप इसके लिए तैयार हैं?
आपदाएं, जैसे कि भूकम्प, सुनामी, ज्वालामुखी उदगार (विस्फोट), बाढ़ और तूफान आदि किसी भी समय, कई बार तो बिना पूर्व सूचना के ही आ सकती हैं। सभी आपदाओं में विनाश करने, सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त करने और जनहानि करने की क्षमता होती हैं। इसलिए, यह महत्त्वपूर्ण है कि आप खुद को, अपने परिवार, घर, कारोबार और समुदाय को अभी से इसका सामना करने के लिए तैयार करें।