आपातकालीन स्वच्छता
कुछ आपात परिस्थितियों में पानी की आपूर्ति भंग हो सकती है, या पानी और सीवेज लाइनें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं, और आपको तात्कालिक आपातकालीन शौचालयों का प्रयोग करना पड़ सकता है।
आपातकालीन शौचालय कैसे बनाएं
- साफ-सुथरे फिट आने वाले ढक्कन वाले जलरोधी कंटेनरों (डिब्बों) जैसे कि कूड़ेदान या बाल्टी का प्रयोग करें।
- यदि कंटेनर छोटा हो, तो अपशिष्ट निस्तारण के लिए फिट आने वाले ढक्कन के साथ वाला बड़े कंटेनर रखें।
- यदि संभव हो तो टोकरियों में पलॉस्टिक थैलियों का अस्तर लगाएं।
- प्रत्येक बार शौचालय को उपयोग करने के बाद गंध और कीटाणुओं को दूर करने के लिए नियमित घरेलू विसंक्रामक (डिसइन्फेक्टैन्ट) जैसे कि क्लोरीन ब्लीच की थोड़ी मात्रा को शौचालय में डालें या छिड़कें। शौचालय को ढंके रखें।