आपदाएं
आपदाएं, जैसे कि भूकम्प, सुनामी, ज्वालामुखी उदगार, बाढ़ और तूफान आदि किसी भी समय आ सकती हैं, कभी-कभी तो बिना पूर्व चेतावनी के भी। सभी आपदाओं से जन-जीवन अस्तव्यस्त करने, सम्पत्ति का नुकसान करने और जनहानि करने की संभावनाएं होती हैं।
इस वेबसाईट पर दी गई जानकारी, आपको प्रभावित कर सकने वाली आपदाओं, और उनके आने से पहले आप द्वारा की जा सकने वाली तैयारियों के बारे में सीखने में मदद करेगी। और इन आपदाओं के दौरान और इनके बाद की जाने वाली कार्यवाहियों को जानने से आप अपनी मदद भी कर सकेंगे और अपने प्रियजनों को सुरक्षित और बचाए रख पाने में भी सफल होंगे।