तूफान

 

तूफान आने के पहले

जब चेतावनी जारी की जाती है और तूफान के दौरान

बर्फानी तूफान

बवण्‍डर

तूफान के बाद

 

ज्‍यादातर तूफान विस्तृत क्षेत्रों को प्रभावित करते हैं और इसके साथ शक्तिशाली पवनों, भारी वर्षा या हिमपात, गरज, बिजली, बवण्‍डरों और प्रचण्‍ड समुद्री हलचल भी आ सकते हैं। वे संपत्ति और आधारभूत ढांचे को नुकसान पहुंचा सकते हैं, फसलों और पशुधन को प्रभावित कर सकते हैं, आवश्‍यक सेवाओं में बाधा डालते हैं, और तटीय क्षेत्रों को जलमग्‍न करते हैं।

मौसम खराब होने के पूर्वानुमान और चेतावनियां मौसम विभाग सेवा द्वारा जारी की जाती हैं और वे सभी प्रसारण मीडिया, ईमेल एलर्टस और मौसम सेवा द्वारा उपलब्‍ध कराई जाती हैं।.

 

तूफान आने के पहले

  • एक घरेलू आपातकालीन योजना तैयार करें।. अपने घर में अपने आपातकालीन बचाव वस्‍तुएं और एक साथ ले जाने योग्‍य गेटअवे किट (बचाव किट) व्‍यवस्थित करें और इनका सही रखरखाव बनाए रखें।
  • अपनी संपत्ति को इस प्रकार व्‍यवस्थित करें कि वह तेज पवनों को सामना कर सके। विशाल भारी वस्‍तुओं को मज़बूती से लगा कर रखें या किसी भी ऐसे सामान को हटा दें जो गिरने पर जानलेवा या हानिकारक साबित हो सकता हो। इस बात की पुष्टि के लिए कि आपके घर की छत सुरक्षित है, नियमित रूप से उसकी जांच करते रहें। ऐसी वस्‍तुओं की सूची बना लें, जिन्‍हे बचाना जरूरी हो या शक्तिशाली पवनों के पूर्वानुमान पर उन्‍हें अन्‍दर रख दें।
  • खिड़कियों की मरम्‍मत के लिए तिरपाल, बोर्ड और डक्‍ट टेप जैसे सामानों को आसान पहुंच में रखें।
  • भवन बनाने या मरम्‍मत कराने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इसके सभी कार्य न्‍यूजीलैण्‍ड भवन संहिता द्वारा स्‍वीकृत हैं या नहीं, यह एक ऐसी संहिता है जिसमें तूफान के प्रभाव को कम करने के लिए विशिष्‍ट मानक निर्धारित किए गए हैं।
  • यदि खेती करते हैं, तो यह पता कर लें कि पशुधन के लिए कौन सा बाड़ा, बाढ़ के पानी, भूस्‍खलन और बिजली की लाइनों से सुरक्षित है।

 

जब चेतावनी जारी हो गई हो और तूफान के दौरान

  • मौसम के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्‍त करते रहें। अपने स्‍थानीय रेडियो केन्‍द्र का प्रसारण सुनें क्‍योंकि आपके समुदाय और स्थिति के लिए नागरिक प्रतिरक्षा प्राधिकारी सबसे उपयुक्‍त सलाह का प्रसारण करेंगे।
  • अपनी घरेलू आपातकालीन योजना पर कार्यवाही करें और यदि आपको जल्दी में जगह छोड़ कर निकलना पड़े, उसके लिए अपनी गेटअवे (बचाव) किट जांचें।
  • सभी ऐसी वस्‍तुओं को मज़बूती से बांध दे या घर के अन्‍दर कर दें, जिनमें आग लग सकती हो और जो तेज हवा चलते समय हानिकारक साबित हो सकती हों।
  • खिड़कियां, बाहरी व भीतरी दरवाजे बंद कर दें। चकनाचूर कांच या उड़ती किरचों से होने वाली क्षति से बचने के लिए असुरक्षित कांच पर पर्दा डाल दें।
  • यदि पवन विनाशकारी बन जाए, तो दरवाजों और खिड़कियों से दूर रहें और घर के अन्‍दर ही आश्रय लें।
  • पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है इसीलिए पीने के पानी को बर्तनों में स्‍टोर करना और बाथटब और सिंकों को पानी से भरना एक अच्‍छा उपाय है।
  • घर के बाहर न घूमें और ड्राइविंग करने से बचें जब तक कि ऐसा करना बहुत ही जरूरी न हो।
  • खराब मौसम की वजह से बिजली की आपूर्ति बंद हो सकती है। तीव्र बिजली प्रवाह से क्षति पहुंचने से रोकने के लिए छोटे उपकरणों के प्‍लग निकाल दें। यदि बिजली चली जाए तो बिजली की आपूर्ति फिर से चालू होने पर तीव्र बिजली प्रवाह से होने वाली क्षति को कम करने के लिए बड़े उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • पालतू पशुओं को घर के अन्‍दर कर लें। पशुधन को उनके आश्रय पर पहुंचा दें। यदि आपको स्‍थान छोड़कर बचकर निकलना हो तो पालतू पशुओं को अपने साथ ले जाएं।

 

बर्फानी तूफान

बर्फानी तूफान में, यदि तूफान की दशाएं एक दिन से ज्‍यादा समय तक बनी रहती हैं तो इस स्थिति‍ में सबसे अहम समस्‍याएं हैं- संभावित ताप में कमी, बिजली और टेलीफोन सेवाओं का बंद हो जाना और आपूर्तियों में कमी आना। बर्फानी तूफान के जोखिम भरे इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए ताप और बिजली उत्‍पादन के वैकल्पिक स्‍वरूपों की जरूरत को समझना महत्‍वपूर्ण है।

  • बर्फ की चेतावनी जारी होने के बाद, जब तक कि बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर जाने से बचें।
  • यदि आपको यात्रा के लिए जाना ही हो तो अपने साथ स्‍नो चैन्‍स, स्‍लीपिंग बैग्‍स, गर्म कपड़े और जरूरी आपातकालीन वस्‍तुएं अवश्‍य ले जाएं।
  • घर पर, लकड़ी के चूल्‍हों, गैस हीटरों, अंगीठियों और जेनरेटरों के लिए ईंधन आपूर्ति की जांचें।
  • पालतू पशुओं को घर के अन्‍दर कर लें। घरेलू जानवरों व पशुधन को किसी आश्रय स्‍थल पर पहुंचा दें।
  • यदि किसी बर्फानी तूफान में आप अपनी कार या ट्रक में फंस जाएं, तो उस वक्‍त आप अपने वाहन में ही रहें। इंजन को गर्म बनाए रखने के लिए उसे हर दस मिनट में स्‍टार्ट करें। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए तरल पदार्थ पीते रहें। कार्बन मोनोऑक्‍साइड के जहर से बचने लिए खिड़की को थोड़ा सा खोल लें। अपने वाहन के रेडियो एरियल या दरवाजे पर एक चमकीला कपड़ा बांध दें ताकि आप आसानी से बचावकर्ताओं की नजर में आ सकें और वाहन के भीतर लाइट जलाए रखें।

 

बवण्‍डर

कभी-कभी न्‍यूजीलैण्‍ड के कुछ हिस्‍सों में गरजीले तूफानों के दौरान बवण्‍डर आते हैं। बवण्‍डर एक संकीर्ण, उग्र और घूमता हुआ वायु का गुबार है जो गरजीले तूफान के आधार से नीचे जमीन की ओर फैलता चला जाता है। इसके चेतावनी संकेतों में लम्‍बी, लगातार गरज या गड़गड़ाहट या तेजी से फैलते मलबे के बादल शामिल हैं जिनका आकार अक्‍सर कीप जैसा होता है।

  • यदि सम्‍भव हो तो अन्‍य लोगों को भी सतर्क करें।
  • तुरन्‍त किसी आश्रय स्‍थल पर चले जाएं। तहखाना (बेसमेंट) सबसे सुरक्षित स्‍थान है। यदि भूमिगत आश्रय उपलब्‍ध न हो, तो सबसे निचले तल पर स्थित बिना खिड़कियों वाले कमरे में चले जाएं। मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं और स्‍वयं को किसी गद्दे या कंबल से ढक लें।
  • यदि आप कहीं बाहर फंस जाएं तो यदि हो सके तो पेड़ों से दूर रहें। पास स्थित नाली, खाई या छोटे गड्ढों में सीधे लेट जाएं और अपने सिर की रक्षा करें।
  • यदि आप कार में हैं, तो तुरन्‍त बाहर आ जाएं और अपने आसपास आश्रय के लिए किसी सुरक्षित स्थल की तलाश करें। बवण्‍डर से आगे निकलने की कोशिश न करें और न ही आश्रय के लिए वाहन के नीचे जायें।

 

तूफान के बाद

  • अपने स्‍थानीय रेडियो केन्‍द्रों का प्रसारण सुनें जहां आपातस्थिति प्रबंधन कर्मचारी, आपके समुदाय और परिस्थिति के लिए सबसे उपयुक्‍त सलाह देंगे।
  • चोटों की जांच करें और यदि कर सकें तो अन्‍य लोगों की, विशेषकर विशेष सहायता की जरूरत वाले लोगों की मदद करें।
  • उपयोगी सुविधाओं की टूटी लाईनों की जांच करें और उपयुक्त प्राधिकारियों को इसकी रिपोर्ट करें।
  • यदि आपका घर या इमारत बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो चुका हो तो अपने स्‍थानीय काउंसिल से संपर्क करें।
  • यदि आपकी संपत्ति या वस्तुएं नष्‍ट हो गई है तो इसका विवरण लिख लें और फोटो खींच लें तथा अपनी बीमा कंपनी से संपर्क करें। यदि किराए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा हो तो अपने मकान मालिक को सूचित करें।
  • मलबे को सुरक्षित तरीके से हटाने के लिए सलाह हेतु अपने काउंसिल से पूंछें।