पालतू जानवरों और पशुधन की देखभाल

 

दि आपके पास पालतू पशु, घरेलू जानवर या पशुधन हैं, तो उनको अपनी आपातकालीन योजना में शामिल करें।

  • अपने पालतू पशु के पट्टे (कॉलर) पर एक स्‍थायी डिस्‍क लगाएं, जिस पर आपका फोन नम्‍बर, नाम और पता साफ-साफ लिखा हो। पालतू पशु को मॉइक्रोचिप लगाएं।
  • अपने पालतू पशु के आपातकालीन बचाव किट के भाग के रूप में अपने पास एक कैरी बॉक्‍स, तौलिया या कम्‍बल, आपातकालीन भोजन, एक तार और मज़ल (थूथन) अवश्‍य रखें। बॉक्‍स पर नाम, फोन नम्‍बर और पता लिखें।
  • बचकर निकलने की स्थिति में, अपने पालतू पशु को साथ ले लें यदि आप सुरक्षित रूप से ऐसा कर सकें। उनके टीकाकरण और ज़रूरी दवाओं का रिकार्ड रखें क्‍योंकि यह आवश्‍यकतानुसार आपके पालतू पशु को पुन: ठीक करने में मदद करेगा।
  • कल्‍याण या बचाव केन्‍द्र, सामान्‍यतया गाइड कुत्‍तों जैसे सेवा पशुओं के अलावा पालतू पशुओं को स्‍वीकार नहीं करते। कुछ समुदायों ने पालतू पशुओं के आश्रय की व्‍यवस्थाएं स्‍थापित की हैं।
  • बचाव स्थिति आने संबंधी व्‍यवस्‍थाएं अपने पड़ोस या क्षेत्र से बाहर दूसरे मित्रों या रिश्‍तेदारों के यहां करे।
  • 'पालतू पशुओं को स्‍वीकार करने वाले' होटलों और मोटलों व उनके सम्‍पर्क विवरणों की सूची बनाएं, जो आपके घर या पड़ोसी क्षेत्र छोड़कर जाने की बचाव स्थिति में काम आ सके।
  • यदि आपके पास घरेलू पशु (जैसे कि घोड़े, सूअर या पोल्‍ट्री अर्थात मुर्गियां आदि) या पशुधन हैं, तो जान लें कि कौन से पशुबाड़े आपके पशुओं को बाढ़ के पानी, भूस्‍खलन और बिजली के तारों से बचाने हेतु सुरक्षित रहेंगे। बचकर निकलने की स्थिति उत्‍पन्‍न होने पर, आपके पास ऐसे स्‍थान पर जाने की सुनिश्चित योजना होनी चाहिए जहां वे सुरक्षित रह कर भोजन, पानी और आश्रय पा सकें। पशु कल्‍याण का दायित्‍व स्‍वामी का ही है।
  • घरेलू पशुओं से संबंधित मामलों में सहायता के लिए स्‍थानीय व्‍यवस्‍थाओं के बारे में अपने काउंसिल से जानें।